अन्य

चेकिंग के दौरान कार में मिला 46 लाख रुपए, पांच-पांच सौ के 46 बंडल देख पुलिस के उड़ गए होश…

महासमुंद। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को एक कार में से नगदी 46 लाख रुपए बरामद किया है। कार के भीतर पांच-पांच सौ के नोटों के 46 बंडल देखकर पुलिस के होश उड़ गए। पुलिस ने कार सवार युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।


पुलिस ने बताया कि काटाबांजी ओडिशा के सोनू मित्तल अपने कैशियर बृजभूषण बाघ के साथ कार से निर्माण कार्य के ठेकेदार व मजदूरों को पेमेंट करने लखौली(आरंग) जा रहा था। कार में करीब 46 लाख रुपए कैश था। सूचना मिलने पर पुलिस ने पंडरीखार तेंदूकोना के पास कार को रोककर तलाशी ली। पुलिस को कार के भीतर 500 रुपए के नोटों के बंडल मिलने से संदेह हुआ। सोनू और बृजलाल से पूछताछ के लिए पुलिस उन्हें थाना ले आई। पूछताछ के दौरान सोनू मित्तल ने बताया कि लखौली में उनका मिनी उद्योग का निर्माण का कार्य चल रहा है। लेबर व ठेकेदार को पेमेंट करने के लिए दोनों कार से जा रहे थे। कैशियर ने रुपए की पूरी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।

यह भी देखे – देर रात बुजुर्ग के घर में नक्सलियों ने बोला धावा, वृद्ध की गला रेतकर हत्या 

Back to top button
close