छत्तीसगढ़

कौशल विकास रथ रवाना कर 12 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे skill on wheels का भव्य शुभारंभ

कौशल विकास के क्षेत्र में काम करने युवाओं की कौशल विकास अभियान समिति गठित

रायपुर। युवाओं में कौशल का रुझान बढ़ाने एवं छत्तीसगढ़ में युवाओं को कौशल विकास के क्षेत्र में जागरूक करने हेतु समाजिक रूप से युवाओं के बीच में निरंतर काम करने वाले युवाओं की एक समिति का गठन किया गया है। कौशल विकास अभियान समिति की इस टीम में प्रमुख रूप से संयोजक अमरजीत सिंघ छाबड़ा, सह संयोजक गोविंदा गुप्ता एवं रोशन ताम्रकार को बनाया गया है। साथ ही जिलों में भी इस प्रकार की समिति का गठन किया गया है। कौशल विकास रथ के माध्यम से स्कील ऑन व्हील्स का भव्य शुभारंभ 12 अगस्त को मेडिकल कालेज हाल सभागृह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े द्वारा हरी झंडी दिखाकर कौशल रथ को रवाना किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी प्रेम प्रकाश पांडे, ब्रिज मोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, भैयालाल रजवाड़े, श्रीचंद सुन्दरानी उपस्थित रहेंगे।


केन्द्रीय मंत्रालय भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमिता की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने 17 अगस्त से प्रदेश के सभी जिलों कौशल रथ पहुंचेगा। कौशल विकास से उद्यमशील बनाने युवाओं में स्वयं के रोजगार को उनके हुनर से जोडऩे के लक्ष्य को लेकर कौशल विकास अभियान समिति का गठन किया गया। इसमें प्रदेश संयोजक अमरजीत सिंघ छाब?ा, प्रदेश सह संयोजक गोविंदा गुप्ता एवं रोशन ताम्रकार बनाये गए। इसके साथ ही प्रदेश में संगठन में प्रदेश समिति में 13 लोगों की सदस्य समिति बनाई गई व संगठन की दृिष्ट से निर्धारित समस्त 29 जिलों में एक संयोजक व एक सह संयोजक बनाए गए है। जो अपने-अपने जिलों में कौशल विकास रथ को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक की भूमिका अदा करेंगे।

इनके द्वारा विद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, विज्ञान, वाणिज्य और अन्य महाविद्यालय ड्राप आउट छात्र सहित ऐसे सभी स्थल जहां युवा बहुत बड़ी संख्या में एकत्र रहते हैं उनके बीच जाकर कौशल योजना की जानकारी दी जाएगी। प्रथम चरण में 15 जिलों में 17 अगस्त से 31 अगस्त तक 15 कौशल रथ 15 जिलों (संगठन) में रवाना होंगे जो लगातार 15 दिनों तक सेमीनार, परिचर्चा , संगोष्ठी, नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनाधार तक कौशल विकास योजना का प्रचार प्रसार करेंगे। इसी तरह 2 सितम्बर से 15 सितम्बर तक शेष 14 जिलों (संगठन) में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण (15 जिला)-रायपुर, दुर्ग, कांकेर, रायगढ़, बालोद, गरियाबंद, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, कांकेर, बीजापुर, भिलाई, धमतरी, सुकमा, रायपुर ग्रामीण। वहीं द्वितीय चरण (14 जिला)-महासमुंद, बेमेतरा, बलौदाबाजार, कवर्धा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर है।

यह भी देखें : मेंड्र और कछाड़ी सड़क की वर्तमान हालत: विकास के नाम पर बनी सड़क दो माह में ही बुरी तरह उखड़ गई

Back to top button
close