देश -विदेशवायरल

प्लेन के अंदर पायलट करने लगा अजीब हरकतें, घंटों रूकी रही फ्लाइट

काठमांडू। नेपाल में एक फ्लाइट 10 घंटे तक रुकी रही। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पायलट शराब पीकर फ्लाइट उड़ाने आया था। नेपाल से दुबई जाने वाली ये फ्लाइट करीब दस घंटे तक रुकी रही। विमान में 153 यात्री सवार थे। उड़ान के कैप्टन और चालक दल के सदस्यों का मेडिकल टेस्ट हुआ तो वो इसमें फेल हो गए। इसके बाद विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया।


मीडिया रिपोट्स के मुताबिक विमान एफजेड 8018 को 153 यात्रियों को लेकर रविवार सुबह 10 बजे नेपाल से दुबई हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरनी थी। उड़ान से ठीक पहले जब कैप्टन का शराब परीक्षण किया गया जिसमें पता चला कि उसने शराब पी रखी थी। जिसके बाद फ्लाइट को रोका गया और ये करीब दस घंटे लेट हो गई। नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राजकुमार छेत्री के अनुसार विमान के स्टाफ ने जानकारी दी थी कि फ्लाइट के पायलट नशे में हैं और अजीब हरकतें कर रहे हैं। इसके बाद सभी मेंबर को बुलाकर ब्रेथलाइजर जांच की तो शराब पीने की बात साबित हुई।

यह भी देखें : अचानक सैकड़ों ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, जानें क्या है वजह, पढ़ें पूरी खबर…

Back to top button
close