देश -विदेशवायरल

अचानक सैकड़ों ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, जानें क्या है वजह, पढ़ें पूरी खबर…

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक जंगली जानवर की वजह से सैकड़ों ट्रेनों की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया है। किसी जानवर ने रेलवे ट्रैक के नजदीक करीब एक फुट चौड़ी और पांच मीटर लंबी सुरंग खोद दी। सुरंग ट्रैक के इतनी करीब है कि इससे रेलवे ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए खतरा पैदा हो गया। रेलवे को यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार तक कम करनी पड़ी है। फिलहाल रेलवे अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इस अज्ञात जीव को पकडऩे की जिम्मेदारी सौंपी है।


जिला बिजनौर के धामपुर रेलवे स्टेशन से हर रोज 150 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं जो पंजाब, जम्मू, लखनऊ सहित कई जगहों तक जाती हैं। धामपुर रेलवे स्टेशन और हबीबवाला रेलवे स्टेशन के नजदीक कुछ ग्रामीणों ने गांव चकसेहजानी रेल ट्रैक के पास एक सुरंग देखी। इस बात की सूचना रेल अधिकारियों को दी गई तो रेल पथ निरीक्षक राम बाबू वहां पहुंचे। राम बाबू ने बताया, रेल ट्रैक के बिलकुल नज़दीक संभवत: किसी जीव ने सुरंग बनाई है। ये जीव साही हो सकता है। हमने इस जीव को पकडऩे के लिए वन विभाग के अधिकारियों से मदद मांगी है। साही जब पूरा फैलता है तो इसकी लंबाई दो फुट तक हो जाती है, इसके शरीर पर कांटे होते हैं चूंकि मामला हजारों यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा था इसलिए रेलवे के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दी गई।
डीआरएम मुरादाबाद एके सिंघल ने कहा मुझे किसी जानवर के रेल ट्रैक के नीचे सुरंग बनाए जाने की जानकारी एक-दो दिन पहले ही मिली है। इस जगह से गुजरने वाली ट्रेनों को एहतियातन बहुत कम गति से यहां से गुजरने के आदेश दिए गए हैं। मामले की जांच कराई जाएगी। डीआरएम तक मामला पहुंचने पर रेल अधिकारियों ने यहां अपनी निगरानी बढ़ा दी है।

यह भी देखें : जीजा-साली का प्रेम ऐसे चढ़ा परवान कि उजड़ गया परिवार

Back to top button
close