छत्तीसगढ़सियासत

भूपेश का ट्वीट, कौशिक जी, गेंद यॉर्कर लेंथ और मिडिल स्टंप पर हो तो उसे बैकफुट पर डिफेंस किया जाता है, फ्रंट पर खेलेंगे तो पैवेलियन लौटना तय

रायपुर। ट्वीटर पर भाजपा को घेरने का सिलसिला भूपेश बघेल का जारी है। उन्होंने बुधवार को धड़ाधड़ चार ट्वीट करके कौशिक को निशाने पर लिया है। भूपेश ने क्रिकेट के शब्दों को प्रयोग करते हुए लिखा है कि कौशिक जी, आपको मेरी एक व्यक्तिगत सलाह है। जब गेंद यॉर्कर लेंथ की हो और मिडिल स्टंप पर हो तो उसे बैकफुट पर ही डिफेंस किया जाता है। फ्रंटफुट पर खेलेंगे तो पैवेलियन लौटना तय है। खैर वैसे आप तो यह गलती कुछ महीने पहले भी कर चुके हैं और आपको आपकी टीम ही आउट कर चुकी है,

मैं आज भी अपने निमत्रण पर कायम हूँ. लेकिन धरमलाल कौशिक जी, जरा जाकर अपने साहेब से पूछिए कि वे भाग क्यों रहे हैं? आप ही उनसे गुजारिश कर लीजिए कि चल दें एक बार साथ में विकास की चिडिय़ा खोजने. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

क्या आपको इसकी जानकारी भी है या नहीं कि अगर ये बच्चे कॉलेज तक पढ़ भी लें तो आपकी सरकार उन्हें नौकरी के योग्य नहीं पाती और सारे पद आउटसोर्सिंग से भर देती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट है कि शिक्षा में छग देश के 21 राज्यों में 18 वें स्थान पर है। यह है आपकी विकास की चिडिय़ा?

धरमलाल कौशिक जी, क्या आपको पता भी है कि प्रदेश में हजारों बच्चे हर सुबह अपने जीर्णशीर्ण भवनों वाले स्कूलों में तो जाते हैं लेकिन वहां उनको पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं होते. होंगे भी कहां से जब 54 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं? क्या यही है विकास की चिडिय़ा?

धरमलाल जी, राजनीति में थोड़ा अपडेटेड रहा कीजिए। अपडेटेड ना रहने के कारण ही पार्टी में आप हाशिये पर हैं. मैंने विकास की चिडिय़ा खोजने के लिए सीएम साहेब को जो पत्र लिखा था, शायद उसे आपने नहीं पढ़ा पूछिए उनसे कि उस पत्र को पढने के बाद वे भागे क्यों फिर रहे हैं?

यहाँ भी देखे –  भूपेश ने कहा, CM रमन सिंह हाथों में लेकर घूमे विज्ञापन, क्योंकि यह सिर्फ और सिर्फ झूठ का पुलिंदा, मुख्यमंत्री ने किया जनता को गुमराह

Back to top button
close