
गरियाबंद। गरियाबंद के घटारानी जलप्रपात में एक युवक सेल्फी के चक्कर में 70 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। युवक अभनपुर के सारखी गांव का रहने वाला है, जो अपने दोस्तों के साथ घूमने घटारानी आया हुआ था। बारिश के इस मौसम में घटारानी की खूबसूरती अपने चरम पर है। इसी दौरान वो युवक सेल्फी लेने के लिए घटारानी के सबसे ऊपरी छोर पर चला गया।
वो सेल्फी ले ही रह था कि उसका पैर फिसल गया और वो सीधे जमीन पर आ गिरा। कुछ लोग मोबाइल से फोटो ले रहे थे, इसी दौरान उस युवक का झरने से नीचे गिरने का वीडियो भी लाइव कैमरे में कैद हो गया।
इधर घटना के बाद दोस्तों ने आनन-फानन में उसे वहां से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया। युवक की कमर की हड्डी टूट गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और डेंजर जॉन में सेल्फी लेने वालों को सख्त हिदायत देनी शुरू की। (एजेंसी)
यह भी देखें : वाटरफॉल में सेल्फी लेने मची युवाओं में होड़, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा