छत्तीसगढ़

दिव्यांगजनों की कठिनाईयों को समझने आंख में पट्टी और हाथ में छड़ी लेकर मंत्रालय के गलियारों में घूमे अधिकारी

दिव्यांगजनों की दिक्कतों को समझने संवेदनीकरण कार्यशाला

रायपुर। रोजमर्रा के जीवन में स्वयं के कार्यों को करने के लिए दिव्यांगजनों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इन कठिनाईयों को महसूस करने और दिव्यांगजनों के प्रति प्रशासन को और भी अधिक संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में एक दिवसीय ‘संवेदनीकरण कार्यशालाÓ का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों ने आंखों में पट्टी बांधकर, हाथों में छड़ी लेकर और व्हीलचेयर में बैठकर मंत्रालय के गलियारों, विभिन्न कक्षों और शौचालयों में जाने का प्रयास किया और दिव्यांगजनों को होने वाली दिक्कतों को व्यवहारिक तौर पर समझने का प्रयास किया।


कार्यशाला में अपर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव डॉ. एम. गीता, वन विभाग के सचिव अतुल शुक्ला, वाणिज्यिक कर विभाग के सचिव डीडी सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आशीष कुमार भट्ट, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव आर.प्रसन्ना सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यहाँ भी देखे : बच्चों से जुड़े मामलों में तत्परता और संवेदनशीलता जरूरी, किशोर न्याय अधिनियम को कड़ाई से लागू करने पर जोर

Back to top button
close