छत्तीसगढ़वायरल

EXCLUSIVE VIDEO : जान हथेली पर रखकर उफनते नाले पार करते लोग, क्षेत्र कल रात से रूक-रूक कर हो रही झमाझम बारिश

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ से कोड़ा भौता जाने वाले मार्ग अंतर्गत नउवा नाला अपने पूरे उफान पर है। ऐसे में लोग जान हथेली पर लेकर बाइक पार कराते देखे जा सकते हैं। जानकारी के अनुसार कल सोमवार से कोरिया जिले में रुक रुक के बारिश जारी है। मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और झमाझम बारिश होती रही।

ऐसे में पहाड़ी नदी नाले उफान पर आ गए। वहीं मनेन्द्रगढ़ से कोड़ा भौता जाने वाले मार्ग अंतर्गत नउवा नाला का पानी भी सड़क से ऊपर न रहा है। आने जाने वाले बहते पानी में भी अपने को रोक नही पा रहे है। कई बाइक सवार उफनती नदी से बाइक पार करा रहे है। जबकि पहले भी इस नाले में कई घटनाएं हो चुकी है। हालांकि इस नाले पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 4 महिलाओं समेत 6 घायल

Back to top button
close