
रायपुर। रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम निनवा के शासकीय हाईस्कूल में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्रों और शिक्षकों ने रोपित पौधों का संरक्षण करते हुए हरियाली लाने का संकल्प लिया। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों को पर्यावरण की महत्ता बताते हुए पौधरोपण करने से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया।
शिक्षकों द्वारा कही गई बातों का अक्षरश: पालन करने की बात भी अध्ययनरत छात्रों द्वारा कही गई। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
यह भी देखे – संविदा कर्मचारियों ने बंद किया काम, धरना जारी, मांग पूरी नहीं हुई तो 25 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल