कैट ने दिए जीएसटी, इनकम टैक्स पर केंद्रीय वित्त एवं रेलमंत्री को सुझाव

रायपुर। कांफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रैडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मंगेलाल मालू, विक्रम सिंहदेव, महामंत्री जितेन्द्र दोषी, परमानंद जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि जीएसटी में सरलीकरण, आम बजट में आयकर तथा रेल्वे द्वारा अपने सेवाओं को बेहतर बनाए जाने के संबंध में सुझाव के लिए कैट सीजी चैप्टर की बैठक हुई। बैठक में जीएसटी, इनकम टैक्स विषयों पर सुझाव मांगे गए।
इन सुझावों को रविवार को केन्द्रीय वित्त एवं रेलमंत्री पीयूष गोयल के नगर आगमन पर उनसे मिलकर दिया गया। सभी विषयों पर कैट पदाधिकारियों की मंत्री से चर्चा हुई। पीयूष गोयल ने कैट को आश्वस्त किया कि प्रदेश के व्यापारियों से प्राप्त सुझावों का गंभीरतापूर्वक अध्ययन किया जाएगा और इस पर विचार कर आवश्यक संशोधन के प्रयास किए जाएंगे।
यह भी देखे – ट्रेन में छूट गया था युवक का लाखों का कीमती बैग, तुरंत दी RPF को सूचना और आखिर…