
जगदलपुर। शहर के सबसे बड़े अस्पताल महारानी अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज मेकाज में इन दिनों चूहा, बिल्लियों ने अपना बसेरा बना लिया है। इसके अलावा कीड़े-मकौड़े ने भी अपना कब्जा जमा लिया है। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कालेज के डिमरापाल स्थित नये भवन में स्थानांतरण के बाद सबसे बड़े महारानी अस्पताल की स्थिति तो बिगड़ गई है वहीं इस अस्पताल से जुड़े ग्रामीण स्वास्थ्य केन्द्रों की दशा भी खराब हो गई है।
इस अस्पताल में आने के लिये अब व्यवस्था नहीं होने से तथा चिकित्सकों के न रहने के कारण मरीजों को भी यहां आने में हिचक हो रही है। इस प्रसिद्ध अस्पताल को धीरे-धीरे बंद करने की कोशिश भी की जा रही है। जबकि पहले इस अस्पताल में आने के लिये मरीजों का आकर्षण बना रहता था। अस्पताल में मरीजों के न आने का हवाला देकर नर्सरी वार्ड सहित अन्य वार्डों में ताला जड़ा जा रहा है और यहां की सभी व्यवस्थाएं हटा ली गई है।