खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : महासमुंद जिले के सरहदी इलाकों में माओवादी हलचल से सहमे ग्रामीण, पुलिस की सर्चिंग तेज

महासमुंद। पिथौरा के सरहदी इलाकों में माओवादी की आमद से बलौदाबाजार एवं महासमुंद पुलिस संयुक्त टीम ने सर्चिंग तेज कर दी है। इस मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने की। संतोष सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बलौदाबाजार के ग्राम बया, बिलाईगढ़ क्षेत्र में माओवादियों को देखे जाने की सूचना मिल रही है। यह क्षेत्र पिथौरा से लगा हुआ है।

पिथौरा के ग्राम किशनपुर के आगे रामपुर सहित अन्य गांवों में क्षेत्र में वर्दीधारी माओवादी देखने की भी सूचना लगातार मिल रही थी। सुरक्षा के मद्देनजर बलौदाबाजार व महासमुंद की संयुक्त टीम सोमवार की रात से सर्चिंग कर रही है, लेकिन अभी तक टीम ने एक भी माओवादी को नहीं देखा है। बया-बिलईगढ़़ की जंगलों में माओवादी की आमद से ग्रामीण सहम गए है।

ज्ञात हो कि महासमुंद जिले में टूहलू, सिंघोड़ा, कोमाखान, बलोदा क्षेत्र में माओवादी की आमद की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी सर्चिंग करती है। पुलिस की मानें तो ओडिशा सीमा से लगे होने के कारण माओवादी की धमक जिले में रही है। पिछले कई महीनों से इनकी चहलकदमी बंद हो चुकी थी, लेकिन अचनाक आवाजाही की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है।

यह भी देखे : EXCLUSIVE : हाथियों के दल ने चौकीदार को कुचल कर मार डाला, घटना से क्षेत्र में दहशत, ग्रामीणों को जंगल जाने से रोका गया

Back to top button
close