Breaking Newsवायरलस्लाइडर
EXCLUSIVE : हाथियों के दल ने चौकीदार को कुचल कर मार डाला, घटना से क्षेत्र में दहशत, ग्रामीणों को जंगल जाने से रोका गया

महासमुंद। बागबाहरा वन परिक्षेत्र के ग्राम बकमा में आज सुबह हाथियों ने वृत्त सहाकरी समिति के चौकीदार को कुचलकर मार डाला। घटना की खबर सुनते ही आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इधर वन अमला भी घटना स्थल पहुंच गया है।
डिप्टी रेंजर मोती साहू ने बताया कि हाथियों के दल ने आज सुबह 11 बजे ग्राम बकमा वृत्त सहकारी समिति के चौकीदार चिंताराम पिता परदेशी साहू (60) को हाथियों ने कुचल कर मार डाला। मृतक को जंगल की ओर जाने से मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माना और जंगल की चला गया।
तीन हाथी में एक शावक शामिल है। बीती रात हाथियों का दल ग्राम कौहाकुड़ा से बकमा जंगल की ओर चला गया था। वतज़्मान में हाथी शव से करीब 20 मीटर दूरी पर विचरण कर रहा है। घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दे दी गई है। इधर वन विभाग ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना कर दिया है।