क्राइमछत्तीसगढ़

युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, वारदात के तीन घंटे के भीतर आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। जिले के चरचा क्षेत्र के सुभाष नगर में एक युवक पर दो युवकों ने बटन चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रिजनल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मात्र तीन घंटे के भीतर ही आरोपियों दबोच लिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया है।


पुलिस के मुताबिक चरचा थाना के सुभाष नगर चौक के पास कल रात 8 बजे अरविंद कुमार खड़ा था कि इम्तियाज अंसारी वहां पर आकर विवेकानंद कॉलोनी में क्यों आते हो कहकर धक्का-मुक्की कर गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान अरविंद के दोस्त चरनजीत सिंह ने पास में जाकर उसे मना किया तभी इम्तियाज अंसारी अपने पैंट की जेब से एक बटन चाकू निकालकर चरनजीत सिंह पर चाकू से वार किया तभी इम्तियाज का साथी संतोष मुदुली आया और अरविंद कुमार के दोनों हाथ को पकड़ लिया एवं इम्तियाज अंसारी अरविंद कुमार की हत्या करने की नीयत से उसके पेट सीने में चाकू से दो बार वार किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद इम्तियाज एव संतोष दोनों मौके से फरार हो गए। इधर हमले में घायल अरविंद कुमार को तत्काल रीजनल अस्पताल चर्चा ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया जिसे हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल बैकुंठपुर रेफर कर दिया गया। प्रार्थी चरनजीत सिंह की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात के तीन घंटे के भीतर ही आरोपी इम्तियाज अंसारी एवं संतोष मुदली को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया। आरोपी इम्तियाज अंसारी, संतोष मुदली को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।

यहाँ भी देखे : अवैध संबंध में गई इंजीनियरिंग छात्र की जान, भाभी से थे अनैतिक रिश्ते, चाचा, चाची और चचेरे भाई ने मार डाला

Back to top button
close