क्राइमछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

अवैध संबंध में गई इंजीनियरिंग छात्र की जान, भाभी से थे अनैतिक रिश्ते, चाचा, चाची और चचेरे भाई ने मार डाला

बलरामपुर। रघुनाथनगर के सरना गांव में 16 जून को हुई इंजीनियरिंग छात्र की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हए बताया कि इंजीनियरिंग छात्र मनीष साहू की 16 जून की रात 11 हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक मनीष साहू को उसकी ही भाभी चंचला साहू से अवैध सम्बन्ध थे।

घटना वाले दिन चंचला साहू ने मनीष को रात फोन कर अपने घर बुलाया था। जिसकी भनक आरोपियों को लग गई थी। मनीष के पहुंचने के बाद मृतक के चचेरे भाई सत्येंद्र ने मनीष के सिर पर रॉड से वार किया। सिर पर चोंट लगने की वजह से मनीष अधमरा हो गया। उसके बेसुध होने के बाद मृतक के चाचा कैलाश और चाची सुमित्रा ने उसका गला दबाया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने मनीष की लाश घर के पीछे स्थित कुएं में फेकने की फिराक में थे, लेकिन उसी वक्त किसी के आने की आहट हुई तो तीनों लाश को छोड़कर भाग निकले।

यह भी देखे – फर्जी तांत्रिक के बहकावे में आकर बेटी को ही दांव पर लगाने तैयार हो गया कलयुगी पिता…

Back to top button
close