
दुर्ग। धन के लालच में एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को दांव पर लगा दिया। उसने यह कदम एक फर्जी तांत्रिक के बहकावे में आकर उठाया है, ऐसा बताया जा रहा है। इस फर्जी तांत्रिक द्वारा इस कलयुगी पिता से एक करोड़ पांच लाख रुपए भी वसूल लिए और उससे यह भी कहा कि यदि वह गड़ा धन पाना चाहता है तो उसे अपनी बेटी की बलि देनी होगी। बहरहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक भूषण के मित्र परसबोड़ निवासी बलदाऊ प्रसाद साहू ने पिछले साल उसे झांसा दिया कि गरियाबंद के तांत्रिक की मदद से उसकी बेटी, बहन व दामाद को सरकारी नौकरी मिल गई। मित्र के झांसे में आकर वह राजिम गरियाबंद निवासी मदार खान, बादशाह खान, राजू खान और छोटे मियां से मुलाकात करवाई। तांत्रिकों ने उससे रेलवे में नौकरी दिलाने तो कभी किसी घर में गड़ा धन दिलाने समेत अन्य कामों में सफलता दिलाने के नाम पर पैसे वसूलने शुरू कर दिए। आखिरी में जब उन्होंने भूषण को बताया कि उसके घर में अकूत संपत्ति गड़ा हुआ है। यदि वह अपनी बेटी की बलि दे देगा तो वह संपत्ति उसे मिल सकती है। यदि ऐसा नहीं किया तो वह साढ़े छह लाख दे दें वे काम कर देंगे। इसके बाद भूषण साहू व उसके परिवार की आंखें खुली और उन्होंने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यहाँ भी देखे : डीजल के बढ़े दाम तो देशभर में थमे 90 लाख ट्रकों के पहिए