छत्तीसगढ़

जिला अस्पताल के बाहर घंटों लावारिस पड़ा रहा एक व्यक्ति का शव, मीडिया के पहुंचने पर आनन-फानन में अस्पताल प्रबंधन ने शव को मच्र्युरी में रखवाया

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर। दुर्घटना में घायल मरीज ने जिला अस्पताल के बाहर निर्माणाधीन प्रतीक्षालय में दम तोड़ दिया और उसका शव कई घंटे ऐसे ही लावारिस पड़ा रहा। जब इसकी भनक मीडिया को लगी तब अस्पताल प्रबंधन जागा और आनन-फानन में शव को अंदर लेकर आये। इस संबंध में ड्यूटी में उपस्थित डॉ. देवाशीष करण ने बताया कि शव को मृतक के परिजनों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल उसे मच्र्युरी में रखवाया जा रहा है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 10 जून की रात पुलिस द्वारा एक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, अस्पताल में भर्ती एक कर्मचारी ने उसको पहचाना, जिसके बाद राजू निवसी कुड़ेली के रूप में उसकी पहचान हुई। वार्डवासी बताते हैं कि सिर पर गंभीर चोट होने के कारण आये दिन वो बिना बताए कहीं भी चला जाया करता था,

दो दिन पहले वो बिना बताए शौचालय में गया था जहां वो गिर गया था। शुक्रवार की शाम 5 बजे ये पता चला कि जिला अस्पताल के सामने निर्माणधीन प्रतीक्षालय में एक शख्स की मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मीडिया जब पहुंची तो अस्पताल प्रबंधन ने शव को अंदर रखवाया। इससे पहले प्रबंधन की लापरवाही के कारण कई घंटे मृतक का शव वहीं पर पड़ा हुआ था।

यह भी देखें : VIDEO: हल्की बारिश में ही बह गया पुलिया, पहले भी बह चुके हैं दो एनिकट, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी

Back to top button
close