छत्तीसगढ़

हसदेव नदी रपटा पुल में पड़ी दरारें, भारी वाहनों के गुजरने से पुल के टूटने का खतरा बढ़ा

चंद्रकांत पारगीर, बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के सोनहत तहसील अंतर्गत सोनहत से छिंगुरा मार्ग पर पडऩे वाली हसदेव नदी के रपटा पुल के किनारे में बड़ी दरार आने एवं पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। आलम है की बाईक सवार पुल को पार करने में काफी भयभीत हो जा रहे है। साथ ही बड़े वाहनों के गुजरने से पुल के टूटने का खतरा भी बना हुआ है।
पुल से उपर बहता है पानी
हसदेव नदी पर बने इस में हमेशा पुल से उपर पानी चलता रहता है। साथ ही थोड़ी सी भी बारिश होने के बाद नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाता है और फिर नदी पार कर पाना मुश्किल भरा और खतरनाक हो जाता है। बरसात के मौसम में पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई बार ग्रामों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया था। ग्रामीण रामदयाल ईश्वर संतलाल इंद्रकुवर सहित अन्य ने बताया कि पुलिया आधी टूट चुकी है, यदि इस पुल का मरम्मत नही कराया गया तो सोनहत विकासखंड मुख्यालय से ग्राम छिंगुरा, कछाड़ी, लोलकी, मझगवां, जोगिया, छतरंग, भगवतपुर सहित कई ग्रामों का संपर्क पूरी तरह से टूट जाएगा और ग्रामवासी भारी मुसीबत में पड़ जावेंगे। समस्त ग्रामीणों ने प्रशासन से सुधार कार्य कराने की मांग की है।


छतरंग में भी धंसी पुलिया
विकासखंड सोनहत से छिगुरा मार्ग पर ही लगभग 15 किलोमीटर आगे स्थित ग्राम छतरंग में भी पुलिया के धंस जाने की जानकारी संबंधित ग्राम के ग्रामीणों ने दी है। साथ ही पुलिया के धंसने के कारण गुणवत्ताविहीन निर्माण किया जाना बताया है। ग्रामीणों ने प्रशासन स्तर से पुलिया निर्माण के जांच की मांग सहित सुधार कार्य कराने की भी मांग की है।


कांग्रेस ने किया था आंदोलन
छिंगुरा में हसदो नदी की लंबे समय से टूट चुकी पुलिया के स्थान पर नए पुल निर्माण की बार-बार मांग के बावजूद सुनवाई नही होने पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने सोनहत एवं छिंगुरा कछाड़ी के ग्रामीणों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया था। इस पर नए पुल निर्माण का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक निर्माण प्रारंभ नही हुआ है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी का आलम निर्मित है।

यह भी देखें : शिक्षाकर्मियों को दी मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात, की संविलियन की घोषणा

Back to top button
close