Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षाकर्मियों को दी मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात, की संविलियन की घोषणा

रायपुर/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के शिक्षाकर्मियों को लेकर आज बड़ी घोषणा की है। उन्होंने शिक्षाकर्मियों के संविलियन (ShikshaKarmi Sanviliyan) की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इसका आदेश लाया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर में विकास यात्रा के दौरान इस आशय की घोषणा की। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कार्यरत लगभग 1,80000 शिक्षाकर्मी संविलियन को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे थे। वहीं मध्यप्रदेश के शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा था।

यह भी देखें : देखें वीडियो, ये कैसा चमत्कार, अपने आप झूला लगता है हिलने…सामान्य घटना या फिर… (ShikshaKarmi Sanviliyan)

 

Back to top button
close