
मुंबई। रेस्टोरेंट में एक अजीब वाकया देखने को मिला, जब खाना खा रहे एक युवक की जेब में अचानक धुआं निकलने लगा।(Mobile blasts) यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस तरह से मोबाइल में आग लगने से वहां हड़कंप मच गया और लोग यहां से वहां भागने लगे।
जानकारी के मुताबिक घटना मुंबई के भांडुप रेलवे स्टेशन के करीब स्थित बगीचा रेस्टोरेंट की है। वीडियो में देखा जा सकता है कुछ लोग बैठ कर लंच कर रहे हैं और इसी बीच एक शख्स की शर्ट की जेब से धुआं निकलने लगता है। यह देख वहां के लोग घबर गए। आनन-फानन में शख्स ने मोबाइल को जेब से निकालकर बाहर फेंका।
हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन जिस व्यक्ति के मोबाइल में आग लगी थी उसकी उंगलियां जल गई हैं। घटना के बाद पीडि़त शख्स को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।