संविलियन ही निशाना है सबको रायपुर आना है, मुख्यमंत्री को भी बुलाना है, 11 मई महापंचायत की तैयारी अंतिम चरणों में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मी महापंचायत में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं। शिक्षाकर्मी मोर्चा ने लोगो जारी किया है। लोगो के माध्यम से वे संघ सभी शिक्षाकर्मियों से अपील कर रहा है कि वे 11 मई को राजधानी पहुंचे और महापंचायत को सफल बनाए। जारी लोगो में शिक्षाकर्मियों ने लिखा है कि संविलियन ही निशाना है, सबको रायपुर आना है और मुख्यमंत्री को बुलाना हैं। शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर 11 तारीख को राजधानी में महापंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं। हाईपावर कमेटी के साथ वार्ता विफल होने के बाद महापंचायत में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। शिक्षाकर्मी संविलियन की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।
चुनावी साल होने के कारण वे सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। इस मुद्दे पर विपक्ष का भी शिक्षाकर्मियों को साथ मिल रहा है। ऐसे में सरकार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। शिक्षाकर्मियों ने कह दिया है कि संविलियन होगा, तभी उनका और परिवार को वोट मिलेगा। सीएम डॉ रमन सिंह ने उम्मीद जताई है कि 11 तारीख से पहले कोई रास्ता निकल जाएगा। 10 मई से एक अध्ययन दल मध्यप्रदेश के दौरे पर जा रहा है। उधर, हाईपावर कमेटी अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE: शिक्षाकर्मी संविलियन, डाइंग कैडर का सरकारी बहाना झूठा, एक लेटर ने खोला सारा राज