
मेराज अहमद, राजनांदगांव। डबल मर्डर मामले में मृतक का छोटा भाई है हत्यारा निकला। मौत की वजह बना बिजली बिल। घटनाक्रम सुनकर सभी चौक जाएंगे कि इस बात पर भी कोई दो लोगों की हत्या कर सकता है। राजनांदगांव में लखोली में दो भाई सुरेश और दिलीप निषाद रहते थे। वे दोनों अपने-अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बड़े भाई सुरेश निषाद ने दिलीप निषाद के कमरे का बिजली कनेक्शन कट कर दिया था। यह सब कुछ उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद की वजह से हुआ था। मामला तब बिगड़ा जब बिजली का बिल आया और सुरेश ने दिलीप से बिजली के बिल उसके हिस्से का पैसा मांगने पहुँच गया।
दिलीप भड़क गया और उसने कहा कि जब बिजली ही नहीं तो बिल काहे का। उसने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच बहस शुरु हो गई और बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। फिर गुस्से में दिल्ली ने पास में रखे चाकू से सुरेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी बीच पति को पीटता देख बचाव करने पहुंची सुरेश की पत्नि पूनम पर भी दिलीप ने चाकू चला दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।
यहाँ भी देखे – सरकार सभी नियमित छात्रों को देगी स्मार्ट फोन, पंजीयन 11 तक