
रायपुर। राजधानी में बेटी को गोली मारने की धमकी देते हुए एक डॉक्टर से 50 लाख रुपए फिरौती का मांग की गई है। सुंदर नगर में दवाखाना चलाने वाले डॉक्टर राकेश बघेल ने को सोमवार सुबह एक पत्र मिला है। जिसमें लिखा गया है कि मैं आपके (डॉ. राकेश बघेल) के यहां इलाज करवाया था और उसमें लापरवाही बरती गई थी, इसलिए आप मुझे 50 लाख रुपए दे नहीं तो आपकी बेटी को गोली मार दूंगा।
इस पत्र में और भी बहुत सी बातें लिखी है, लेकिन सभी का उल्लेख यहां नहीं किया जा सकता। मामले की जानकारी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने डॉक्टर को पूछताछ के लिए बुलाया है और पूरी जानकारी उनसे इकट्ठा की जा रही है। पुलिस ने डॉक्टर से पूछा है कि क्या इलजा के दौरान उनकी किसी से विवाद हुआ था क्या? उन्हें किसी पर शक है क्या आदि।
डॉक्टर राकेश बघेल के क्लिनिक में पांच लोग काम करते हैं जिन सबकी हेडराइटिंग का मिलान करने की तैयारी पुलिस कर रही है। उन्होंने राकेश बघेल से कहा कि शाम को पुलिस क्लिनिक पहुंचेगी और सभी कर्मचारियों का लिखावट का सैंपल लेगी। इसके अलावा क्लिनिक में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से पूछताछ हो सकती है।
यहाँ भी देखे – क्या आपको भी है हेडफोन लगाकर गाना सुनने का शौक, तो सतर्क रहें… इस महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ ये शौक…