वायरल

मादा को पकडऩे लगाया ऐसा जुगाड़…नर अजगर के शरीर में फिट कर दिया ट्रांसमीटर… प्रयोग तो सफल रहा पर मादा ने उड़ा दिए पकडऩे वालों के होश…

यूएस के मियामी में ऐसी घटना हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। फ्लोरिडा के शोधकर्ताओं ने एक नई तकनीक के जरिए बड़ी मादा अजगर को पकड़ा।

जिसकी लंबाई 17 फुट है. जो बहुत ही आराम से हिरण को निगल सकती है और इस अजगर की लंबाई एक स्टोरी बिल्डिंग जितनी है। इसका वजन 140 पाउंड यानी 64 किलो है. बिग साइप्रेस नेशनल प्रीजर्व के फेसबुक पेज पर किए पोस्ट के मुताबिक, दक्षिण फ्लोरिडा में अब तक का सबसे बड़ा अजगर पकड़ा गया है।

शोधकर्ताओं ने इतने बड़े मादा अजगर को पकडऩे के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया. उन्होंने एक मेल अजगर में रेडियो ट्रांस्मीटर लगाया. जैसे ही प्रजनन के लिए मेल अजगर मादा अजगर के पास पहुंचा तो शोधकर्ताओं ने मादा अजगर को पकड़ लिया. 17 फुट मादा अजगर के अंदर 73 अंडे थे. जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. इस मादा अजगर को वन्य जीवन के लिए सबसे खतरनाक बताया जा रहा है।





WP-GROUP

सांप आस-पास के वन्य जीवन के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. ये छोटे जानवर जैसे खरगोश, चिडिय़ा और ओपस्सम जैसे जानवरों को खा जाते हैं. यहां तक कि ये मादा अजगर इतनी बड़ी थी कि एक बड़े हिरण को भी निगल सकती है।

बर्मी अजगर इस एरिया में सबसे पहले 80 के दशक में आए थे. 2012 तक दक्षिण फ्लोरिडा में अब तक 3 लाख अजगर हो चुके हैं।

यह भी देखें : 

तलाक के बाद महिला ने किया ऐसा काम…जानकर हो जाएंगे आश्चर्यचकित…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471