चिंगरा पगारा वॉटरफॉल में सैलानियों की एंट्री बंद : आख़िर क्या है वजह,क्यों लगा अचानक प्रतिबंध?

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में इन दिनों जंगली हाथियों का ख़ौफ़ बढ़ता ही जा रहा है। गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरा पगारा वॉटरफॉल (Chingra Pagara waterfall) में अब आम जनता का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
प्रशासन के अनुसार, वॉटरफॉल (Chingra Pagara waterfall) से लगे ग्रामीण इलाकों में बीते कुछ दिनों से हाथियों का दल सक्रिय है। सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने पर्यटकों को वहां जाने से मना कर दिया है। वॉटरफॉल मार्ग पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।वन विभाग और प्रशासन की संयुक्त निगरानी में क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। स्थानीय ग्रामीणों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासन की अपील: जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, पर्यटक चिंगरा पगारा की ओर रुख न करें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।वन विभाग सूत्रों के अनुसार, हाथियों का दल कभी भी उग्र हो सकता है, जिससे जान-माल का बड़ा खतरा हो सकता है। फिलहाल वॉटरफॉल बंद है, घूमने की योजना फिलहाल टाल दें।