
कोरबा। पाली-तानाखार के कांग्रेसी विधायक मोहित केरकेट्टा पर नामांकन फार्म में आपराधिक प्रकरण छिपाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की गई है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से यहा याचिका दायर की गई है। जिसमें उनके निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की गई है।
विधानसभा चुनाव में पाली-तानाखार आरक्षित सीट से कांग्रेस ने मोहित केरकेट्टा को मैदान में उतारा था और उन्होंने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम को 9 हजार 696 मतों से पराजित किया था।
गोंगपा अध्यक्ष हीरासिंह ने अधिवक्ता धीरेंद्र पांडेय के माध्यम से एक याचिका न्यायालय में दायर की है। इसमें मोहित केरकेट्टा के निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि मोहित ने अपने नामांकन फार्म में खुद के खिलाफ चल रहे आपराधिक प्रकरण को छिपाया है।
केरकेट्टा के खिलाफ वर्ष 2016 में शिवकुमारी व अन्य ने प्रकरण दर्ज कराया था, इसमें उनका नाम आरोपी क्रमांक चार के रूप में दर्ज है। मामले में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था और बिलासपुर सत्र न्यायालय से केरकेट्टा को समंस भी जारी हुआ था। नामांकन फार्म में यह जानकारी छिपा दी गई थी। इस याचिका पर न्यायालय ने अभी सुनवाई की तिथि निर्धारित नहीं की है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ : जुआ खेलते पकड़ाया ये भाजपा नेता…