Breaking Newsवायरलस्लाइडर

प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों को अब सैलरी की चकचक से मिलेगी आजादी…मोदी सरकार के इस फैसले से सबको मिलेगा एक ही दिन वेतन….

आने वाले दिनों में नौकरीपेशा लोगों को सैलरी मिलने का सिस्टम बदल सकता है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वन नेशन, वन पे डे लागू करने के बारे में विचार कर रही है।



अहम बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चाहते हैं इस बाबत कानून जल्द से तैयार होकर पास हो जाए. दरअसल, श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने वन नेशन, वन पे डे सिस्टम को लेकर जानकारी दी है।
WP-GROUP

संतोष गंगवार ने कहा, पूरे देश में एक समान व्यवस्था होनी चाहिए, जिसके तहत हर सेक्टर में सभी वर्ग के कर्मचारियों और मजदूरों को एक दिन सैलरी मिले। वन नेशन, वन पे डे के लागू होने के बाद संगठित क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को एक ही दिन सैलरी मिलेगी. अभी तक सैलरी मिलने का कोई सिस्टम तय नहीं है।

यह भी देखें : 

VIDEO छत्तीसगढ़: 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण…नक्सली जीवन शैली से हो गए थे त्रस्त…कई घटनाओं में थे शामिल…

Back to top button
close