Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तय…36 नामों की घोषणा… 6 जिलों में तय नहीं हो पाए जिलाध्यक्ष

रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सक्रिया हो गई हैं। समीक्षा बैठक के बाद लगातार कई फैसले ले रही हैं। विरोधियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज जिलाध्यक्षों की सूची भी जारी कर दी गई हैं।



जिसमें रायपुर ग्रामीण की कमान ओमप्रकाश देवांगन और शहर की जिम्मेदारी नितिन भंसाली को दी गई हैं। इसी तरह बिलासपुर शहर बिशंबर गुलहरे, बिलासपुर ग्रामीण पंडित ज्वाला प्रसाद चतुर्वेदी, कार्यकारी अध्यक्ष पवन साहू, मुंगेली-अरुण जांगडे, जांजगीर- एल.एन. सूर्यवंशी,कार्यकारी अध्यक्ष- प्रशांत शर्मा (अकलतरा),सकती-नरेश अग्रवाल,मनेंन्द्रगढ़-चिरमिरी-लखन श्रीवास्तव, बैकुंठपुर-बिहारी राजवाड़े, कोरबा शहर- श्रीमती अर्चना उपाध्याय, कोरबा ग्रामीण-दीप नारायण सोनी, दंतेवाड़ा-बबलू सिड्डीकी, कार्यकारी अध्यक्ष-राहुल महाजन, कांकेर ग्रामीण-मानक दरपट्टी, कांकेर शहर-पवन कौशिक, बलोदा बाज़ार- गम्भीर सिंह ठाकुर, बेमेतरा-हर्षवर्धन तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष-अजय ठाकुर, कबीरधाम-आनंद सिंह, राजनांदगांव ग्रामीण-संजीत ठाकुर,कार्यकारी अध्यक्ष-विष्णु लोधि, रायगढ़ ग्रामीण- नवल राठिया,रायगढ़ शहर- विभाष सिंह, सूरजपुर-सुरेन्द्र चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष-रघुवर राजवाड़े, जगदलपुर शहर- श्रीमती तौसिफ जहान, कार्यकारी अध्यक्ष-नरेन्द्र भवानी, बस्तर ग्रामीण-बोमड़ा राम मंडावी, कार्यकारी अध्यक्ष-सोन साय कश्यप, अंबिकापुर-बलविंदर सिंह छबड़ा, सोनांचल- पंडित शिव नारायण तिवारी, गरियाबंद- पंडित नथमल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष-बिसौहा हरित, भिलाई नगर-जहीर खान, वैशाली नगर-मनोज कुमार, दुर्ग शहर-प्रताप मध्यानी कार्यकारी अध्यक्ष-अय्यूब खान, दुर्ग ग्रामीण- श्रीमती शकुंतला साहू कार्यकारी अध्यक्ष- ईश्वर उपाध्याय, बालोद- श्री के.के.राजू चंद्राकर, महासमुंद- त्रिभुवन महिलांग, सुकमा-आयता राम मंडावी, जशपुर- एम.एस, पैकरा,कार्यकारी अध्यक्ष-अनोज गुप्ता।

यह भी देखें : समीक्षा बैठक से नदारद रहे नेता…JCCJ ने दिखाया बाहर का रास्ता…सियाराम कौशिक, चैतराम साहू सहित पदाधिकारी शामिल 

Back to top button
close