Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

समीक्षा बैठक से नदारद रहे नेता…JCCJ ने दिखाया बाहर का रास्ता…सियाराम कौशिक, चैतराम साहू सहित पदाधिकारी शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की समीक्षा बैठक दो रोज पूर्व जोगी बंगला में रखा गया था। जहां पर पार्टी के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनुपस्थित थे। वहीं इन कार्यकर्ताओं के कंाग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात भी सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए समीक्षा बैठक में इन मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए पार्टी विरोधी नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी।



जिसको लेकर आज पार्टी ने पूर्व विधायकगण सियाराम कौशिक, चन्द्रभान बारमते, चैतराम साहू, डॉक्टर बलमकुंड देवांगन एवं तखतपुर प्रत्याशी संतोष कौशिक और प्रेमनगर प्रत्याशी पंकज तिवारी को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित किया गया हैं।

यह भी देखें : BREAKING: JCCJ की केंद्रीय कोर कमिटी घोषित…अजीत जोगी अध्यक्ष, अमित उपाध्यक्ष…धर्मजीत सिंह विधायक दल के नेता, रेणू जोगी उपनेता…देवव्रत सिंह मुख्य सचेतक, प्रमोद शर्मा सचेतक…देखें पूरी सूची 

Back to top button
close