मनोरंजन

बिना किसी कट के रिलीज होगी मोहल्ला अस्सी

सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी लंबे समय से सेंसर बोर्ड के साथ विवादों में फंसी हुई थी। लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार यह फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।
मार्च 2016 में फिल्म को रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने के लिए सेंसर बोर्ड को अर्जी दी गई थी। उस समय सेंसर बोर्ड ने फिल्म को रिलीज की अनुम देने से मना कर दिया था। सेंसर बोर्ड का मानना था कि फिल्म का कॉन्टेंट काफीआपत्तिजनक  है। इसके बाद निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को लेकर फिल्म सर्टिफिकेशन ट्राइब्यूनल (एफसीएटी) से अपील की थी। एफसीएटी ने फिल्म में 10 बदलाव करने के लिए कहा, लेकिन निर्माताओं के लिए ऐसा करना संभव नहीं था, क्योंकि ऐसा करने से फिल्म की थीम ही बदल जाती। इसके बाद निर्माताओं ने इसके लिए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। क्रॉसवर्ड एंटरटेनमेंट के निर्माताओं ने कहा, हमें न्याय मिला है। लंबी लड़ाई के बाद हमारे पक्ष में फैसला आया है और सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है। फिल्म जल्द ही बिना किसी कट के पर्दे पर आएगी।
गौरतलब है कि मोहल्ला अस्सी काशीनाथ सिंह की किताब काशी का अस्सी पर आधारित है। इसमें 1990 और 1998 की रामजन्मभूमी विवाद और मंडल कमिशन के सुझावों के बाद की घटनाएं दिखाई गई हैं।

Back to top button
close