देश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: सपना चौधरी के साथ ऐसा व्यवहार… मंच से लगी चिल्लाने, हो गई भावुक.. जानें क्यों

हरियाणा की सिंगर और डांसर सपना चौधरी का एक वीडियो सोशळ मीडिया पर खूब चल रहा है। इसमें स्टेज पर खड़ी सपना चौधरी काफी गुस्से में नजर आ रही है। बताया जाता है कि यह वीडियो डीघल गोशाला में आयोजित एक कार्यक्रम का है। सपना चौधरी कार्यक्रम के दौरान लोगों के भद्दे और गंदे कमेंट से नाराज थी। सपना ने गुस्से में कहा कि वो अब कभी गोशाला के कार्यक्रम में नहीं आएगी। लोगों को फटाकार लगाने के दौरान सपना चौधरी बहुत भावुक भी हो गई थी।

जारी वीडियो में सपना लोगों से कह रही है कि उसने कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया और डांस करके अपना पेट पाला। यह कोई गलत तो नहीं है। सपना ने कहा कि वो सिर्फ लोगों के प्यार के लिए नाचती है, क्योंकि उन लोगों ने ही उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है।

यह भी देखें – बढ़ सकती हैं क्रिकेटर शमी की मुश्किलें… पाकिस्तानी महिला ने कहा- दुबई के होटल में…

Back to top button
close