Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

एक ही शातिर आदमी ने बनाई कई फर्जी फर्म, करोड़ो की कर दी धांधली…

रायपुर। जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट गलत तरीके से लेने एवं आगे पारित करने के लिए कई फर्जी फर्में बनाई गई थी। जिसकी जानकारी विभाग को लगने के बाद ऐसी संस्थानों की निगरानी के बाद उस स्थान की पहचान की गई जहाँ से संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही थीं।

इस पर कार्रवाई करते हुए, फेक इनवॉइस सेल, सीजीएसटी, मुख्यालय, रायपुर के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया और 13 फर्जी फर्मों के एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया, जो वस्तुओं और / या सेवाओं की किसी भी प्रकार की आपूर्ति किए बिना केवल फर्जी चालान बनाने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे।

तलाशी की कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटोग्राफ, हस्ताक्षरित चेक बुक, मोबाइल के साथ-साथ कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि सभी फर्जी फर्मों के जीएसटी रिटर्न एक ही आईपी एड्रेस से दाखिल किए जा रहे थे। जाँच से यह पता चला कि रायपुर निवासी हेमंत कसेरा इन फर्जी फर्मों को बनाने और चलाने के मामले में मास्टरमाइंड है।

तथ्यों और सबूतों के साथ पूछताछ करने पर, मास्टरमाइंड हेमंत कसेरा ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने के उद्देश्य से फर्जी फर्मों का एक समूह बनाने की बात स्वीकार की और स्वीकार किया कि उसने फरवरी 2024 तक 62.73 करोड़ रुपये की राशि का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का प्राप्त किया है और उसने आगे अन्य टैक्सपेयर्स को 51.42 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिटपास आन किये हैं।

तदनुसार, केंद्रीय जीएसटी टीम द्वारा सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 (1) के तहत दिनाकं 03.04.2024 को हेमंत कसेरा को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया और माननीय सीजेएम कोर्ट ने आरोपी की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली है।

सीजीएसटी रायपुर ने कर चोरों के खिलाफ और विशेष रूप से फर्जी बिलिंग के कारोबार में शामिल करदाताओं के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की है। इन गिरफ्तारियों के साथ, जीएसटी कानून लागू होने के बाद से फर्जी बिलिंग के संबंध में सीजीएसटी रायपुर आयुक्तालय द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।

Back to top button
close