छत्तीसगढ़स्लाइडर

16 हाथियों के झुंड ने फसलों को किया तबाह…सिरपुर क्षेत्र के किसान परेशान…

महासमुंद। सिरपुर क्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बीती रात 16 हाथियों के झुंड ने रायतुम के किसान मोतीलाल प्रधान, गजानन प्रधान, कैलाश प्रधान व महेश पटेल के खेत की फसल को क्षति पहुंचाई। किसानों के मुताबिक हाथियों ने हजारों रुपए की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया।



बार नयापारा के जंगल से सिरपुर वापस लौटने के बाद हाथियों के आतंक से किसान और ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। सुरक्षा के लिए किसान लगातार दूसरे गांव के किसानों से संपर्क कर हाथियों का लोकेशन ले रहे हैं।


WP-GROUP

हाथी भगाओ, फसल बचाओ समिति के संयोजक राधेलाल सिन्हा ने बताया कि बार नयापारा के जंगल में जाने के बाद से किसान और ग्रामीण काफी खुश थे लेकिन हाथियों के वापस लौटने के बाद फसल को क्षति पहुंचाए जाने से किसान परेशान हैं। अब तक हाथी सिरपुर क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव में फसलों को क्षति पहुंचा चुके हैं।

यह भी देखें : 

अमित जोगी सेशन कोर्ट पहुंचे…जमानत के लिए की याचिका दायर…खुद कर रहे हैं अपनी पैरवी…

Back to top button
close