Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अमित जोगी सेशन कोर्ट पहुंचे…जमानत के लिए की याचिका दायर…खुद कर रहे हैं अपनी पैरवी…

बिलासपुर। नामांकन में गलत जन्म स्थान बताने को लेकर धोखाधड़ी के मामले में 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए अमित जोगी जेल से सेशन कोर्ट पहुंच गए हैं। अमित जोगी ने जमानत के लिए एडीजे की कोर्ट में अपनी याचिका दायर की है।

सेशन कोर्ट में भी अमित जोगी खुद अपनी पैरवी कर रहे हैं। मंगलवार को अमित जोगी की जमानत याचिका को लोवर कोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद अमित जोगी ने एडीजे कोर्ट में याचिका दायर की थी।



ज्ञात हो कि पूर्व विधायक अमित जोगी को मंगलवार को सुबह बिलासपुर स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था। अमित जोगी को पहले गौरेला थाना लााया गया था, जहां उनका बयान दर्ज किया गया। उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

जहां उन्होंने अपने मामले की पैरवी खुद की और जमानत के लिए अपील की थी। लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था।
WP-GROUP

अमित जोगी ने कल प्रथम श्रेणी न्यायाधीश न्यायाधीश के सामने कहा था कि यह भारत का पहला मामला है जिसमें हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद उस फैसले को थाने में चुनौती दी जा रही है। मेरे खिलाफ राजनीतिक द्वेष बस ऐसा किया गया है।

मुझे आज दंतेवाड़ा में जाकर चुनाव प्रचार करना था। हमारी पार्टी का प्रत्याशी वहां से खड़ा है। उसे प्रभावित करने के लिए मुझे आज गिरफ्तार किया गया है। मैंने इस मामले में अग्रिम जमानत इसलिए नहीं ली क्योंकि मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।

हाईकोर्ट से प्राप्त फैसले को थाने में चुनौती देना पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि ना मैं कहीं भागा हूं ना ही भागने वाला हूं, इसलिए मैंने ना अग्रिम जमानत लगाई है और ना ही अग्रिम जमानत लिया।

यह भी देखें : 

नया ट्रैफिक नियम का विरोध…भारी भरकम जुर्माने से लोग परेशान…छत्तीसगढ़ में अभी लागू नहीं…परीक्षण के दौर से गुजर रहा…

Back to top button
close