Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़देश -विदेशरायपुर
ईडी ने मारी रेड, जब्त किए 417 करोड़…

दिल्ली/रायपुर। महादेव सट्टा एप ने 417 करोड़ रुपए उगले हैं। ईडी ने महादेव सट्टा एप मामले में मनी लांड्रिग नेटवर्क पर छापा मारकर सर्च की गई है।
कोलकाता,भोपाल, मुंबई सहित कुछ अन्य शहरों में यह बरामदगी की गई है। ईडी की ओर से जारी तस्वीर में नोटों के बंडलों का जखीरा सोने के बिस्किट और ज्वेलरी नज़र आ रही है।
खास बात ये भी है कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग व रायपुर में भी महादेव सट्टा एप मामले में ईडी जांच पड़ताल और छापेमारी कर रही है। ईडी का दावा है कि उसने बड़ी मात्रा में सुबूत जमा किए हैं।