छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: राजधानी समेत प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना…

मानसून की विदाई के बाद भी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में फिर से झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से बारिश हो रही है। आज भी राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश के आसार है।
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। आज सुबह राजधानी समेत में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के पास साइक्लोनिक सिस्टम बना है। सिस्टम के चलते अधिकांश छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं आज रायपुर में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

Back to top button
close