क्राइमवायरल

दो बच्चों की मां ने कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाया… अश्‍लील VIDEO बनाकर वसूले 18 लाख रुपये…

हरियाणा के पानीपत जिले में एक कारोबारी से ब्लैकमेल कर लाखों रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी महिला को रंगे हाथों पकड़ा. बताया जा रहा है कि महिला ने कारोबारी से 7 माह में 18 लाख रुपये ठगे. पीड़ित का कहना है कि आरोपी महिला ने स्टांप पेपर पर यह भी लिखित में दिया था कि अब वो भविष्य में कभी भी उसे ब्लैकमेल नहीं करेगी. बावजूद इसके वो मुकर गई और कारोबारी को ब्लैकमेल कर फिर से 6 लाख रुपये मांगे. इससे परेशान होकर कारोबारी ने पुलिस से मदद मांगी.

प्लान के तहत कारोबारी ने पुलिस के साथ मिलकर महिला को रुपये देने के बहाने पानीपत बुलाया और यहां पर पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया, महिला दो बच्चों की मां है. कारोबारी सुभाष ने बताया कि वो मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है और पानीपत में कारोबार करता है.

सुभाष ने बताया कि अगस्त 2021 में उसके मोबाइल फोन पर एक महिला का फोन आया. महिला ने अपना नाम प्रियांशी (काल्पनिक नाम) बताया था. महिला ने कहा वो उसके साथ रिलेशनशिप में रहना चाहती है. फिर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए.

कारोबारी को जूस में मिलाया नशीला पदार्थ
पीड़ित कारोबारी सुभाष का कहना है कि एक दिन प्रियांशी ने उसके जूस में कोई नशीला पदार्थ पिलाया. जूस पीने के बाद उसे चक्कर आने लगे और वो बेहोश हो गया. बेहोश होने के पहले तक उसे सभी बातें याद थीं. उसके बाद क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं. फिर कुछ दिनों बाद सुभाष को प्रियांशी ने उसके गलत तरीके से बनाए गए अश्लील वीडियो दिखाए फिर शुरू हुआ ब्लैकमेल का गंदा खेल.

ब्लैकमेल करते हुए उसने रुपयों की मांग की. रुपये न देने पर उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाने के बारे में भी धमकी भी दी. डर की वजह से उनसे महिला को 2,50,000 रुपये नकद दिए. फरवरी 2022 में सोनीपत थाने में प्रियंका ने शिकायत दी. जिसके बाद पीड़ित सुभाष के पास थाने से फोन आया, जिसने कहा गया कि उसके खिलाफ प्रियांशी नाम की महिला ने शिकायत दी है. इसलिए प्रियांशी जितने रुपये मांग रही है, उसे दे दो नहीं तो आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा.

अश्लील वीडियो बनाकर शुरू किया ब्लैकमेल
इसके बाद सुभाष पानीपत सिटी थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित कारोबारी सुभाष ने अपनी शिकायत में बताया कि एक ब्लैकमेल कर उससे अब तक करीब 18 लाख रुपये हड़प चुकी है. अब वो फिर से 6 लाख रुपये मांग रही है. इसके बाद सिटी थाना पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजेश कौशिक XEN नगर निगम की अगुवाई में कोर्ट कॉम्प्लेक्स शिवपुरी के सामने एक सफेद थैली में रुपये रखे.

एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि एक बंडल में से 500 रुपये के नोट पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट से हस्ताक्षर किए. सोमवार शाम 5 बजे महिला को उक्त पते पर बुलाया गया. कुछ देर बाद वहां महिला महरुन शर्ट व काली जींस पहने हुए कमर पर पिट्ठु बैग लटकाए हुए आई. जैसे ही सुभाष ने उसे रुपये दिए पुलिस ने उसे मौके पर ही उसे दबोच लिया.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471