Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़बस्तर

अबॉर्शन की दवा से प्रेमिका की मौत, प्रेमी गिरफ्तार…

रायगढ़। बिलासपुर सिम्स में एक युवती की इलाज के दौरान मौते होने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।

बता दें कि, मृतका और युवक लीव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इस दौरान युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो युवक ने उसे खाने के लिए कहा और युवक की बात मानकर युवती ने अबॉर्शन की दवा खा ली। इसके बाद लड़की की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यवती की मौत अतिरिक्त रक्त बहने के कारण हुई थी।

वहीं, इंदिरा नगर में रहने वाले युवक के खिलाफ थाना सरकंडा बिलासपुर में शून्य में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप दर्ज किया है।

 

Back to top button
close