अन्यछत्तीसगढ़

मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं-डॉ. चरणदास महंत

रायपुर। छत्तीसगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को मातृ दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए कहा कि वैसे तो मां को प्यार करने और तोहफे देने के लिए किसी खास दिन की जरुरत नहीं। लेकिन फिर भी मदर्स डे के दिन मां को और सम्मान दिया जाता है।





WP-GROUP

विश्व मे सभी जगह मदर्स डे मनायी जाती है, माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए एक दिवस नहीं, एक सदी भी कम है। किसी ने कहा है ना कि सारे सागर की स्याही बना ली जाए और सारी धरती को कागज मान कर लिखा जाए तब भी मां की महिमा नहीं लिखी जा सकती, इसीलिए हर बच्चा कहता है मेरी मां सबसे अच्छी है । जबकि मां, इसकी उसकी नहीं हर किसी की अच्छी ही होती है, क्योंकि वह मां होती है ।

यह भी देखें :

चावल उत्सव मनाने कांग्रेस की सियासी नौटंकी…अचार संहिता का बहाना छोड़ आदिवासी को बांटे चना-नमक…घंटों बिजली कटौती का भी शर्मनाक दौर शुरू-उपासने

Back to top button
close