छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चावल उत्सव मनाने कांग्रेस की सियासी नौटंकी…अचार संहिता का बहाना छोड़ आदिवासी को बांटे चना-नमक…घंटों बिजली कटौती का भी शर्मनाक दौर शुरू-उपासने

रायपुर। कांग्रेस अब चावल उत्सव मनाने की तैयारी कर रही हैं। वहीं विपक्ष ने इसे दिखावे की राजनीति कह रहा हैं। भाजपा के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि कांग्रेस का चावल उत्सव सिर्फ और सिर्फ दिखवा कर रहा हैं।

चावल उत्सव मनाने की सियासी नौटंकियों के बजाय कांग्रेस नेता अपनी सरकार को बाध्य करें कि वह आदिवासियों को नमक और चना की आपूर्ति शीघ्र शुरू करें और इसके लिए चुनावी आचार संहिता की बहानेबाजी न करें।



भाजपा की राज्य सरकार ने सबसे पहले प्रदेश के हर नागरिक का पेट भरने की चिंता की और उसके लिए सस्ती कीमत पर प्रदेश के लाखों परिवारों के लिए अनाज, नमक, तेल आदि मुहैया कराया था। उपासने ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता अपने इस राजनीतिक प्रदर्शन में भाजपा को अकारण कोसकर मानसिक दीवालिएपन का परिचय दे रहे हैं।

भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार सुपात्र लोगों को इस अन्न सुरक्षा योजना का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध थी। भाजपा सरकार ने जनकल्याण के लिए अपने कामों को राजनीतिक लोकप्रियता के लिए नहीं भुनाया जैसा कि कांग्रेस ने आधी-अधूरी कर्जमाफी को भुनाने की शर्मनाक और विफल कोशिश की।


WP-GROUP

बिजली बिल हाफ का वादा करने वाले कांग्रेसियों के राज में घंटों बिजली कटौती का भी शर्मनाक दौर शुरू हो गया है। ऐसा लग रहा है कि बिजली बिल नहीं, बिजली ही हाफ करने के एजेंडे पर सरकार काम कर रही है।

चावल उत्सव मनाने की सियासी नौटंकियों के बजाय कांग्रेस नेता अपनी सरकार को बाध्य करें कि वह आदिवासियों को नमक और चना की आपूर्ति शीघ्र शुरू करें और इसके लिए चुनावी आचार संहिता की बहानेबाजी न करें।

यह भी देखें : 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को डॉ. राकेश गुप्ता ने लिखा पत्र… कहा नियमों के तहत गुरुकुल कॉम्पलेक्स परिसर को राज्य शासन करे अधिग्रहण… प्रदेश सरकार को प्राप्त होने वाली आय को स्कूल की प्रगति और शैक्षणिक कार्यों में लगाया जाए

Back to top button
close