Weather Update: देश को हीटवेव से राहत, कई राज्यों में होगी बारिश, जानें आज के मौसम का हाल

अप्रैल के महीने की शुरुआत गर्मी के साथ हुई थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए राहत वाली खबर दी है. मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, देश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव का कहर देखने को नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल-
दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौमस का हाल
IMD, के अनुसार नई दिल्ली में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. 26 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल से अगले तीन दिन तक बारिश होने के आसार भी हैं. मौसम विभाग की मानें तो, अगले 1 हफ्ते तक बारिश और गरज हो सकती है.
देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. रिपोर्ट के अनुसार आज से 27 अप्रैल तक पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के साथ गरज देखने को मिल सकती है. दक्षिण भारत की बात करें तो आंध्रप्रदेश, कर्नाटक के कुछ इलाके, पुडुचेरी और कारईकाल में बिजली और गरज के साथ तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं, तमिलनाडु और तेलंगाना में 27 अप्रैल तक मूसलादार बारिश के आसार बने हुए हैं.
इन इलाकों में भी बारिश की संभावना
अनुमान है कि मध्य महाराष्ट्र और कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले पांच दिनों के दौरान मराठवाड़ा और गुजरात में भी बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा पड़ाही इलाकों में भी मौसम बिगड़ सकता है. IMD के अनुसार, 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुसान ऐजंसी स्काईमेट के अनुसार, आज यानी 26 अप्रैल को, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. इसके अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय के कुछ हिस्सों, नागालैंड, सिक्किम, आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और उत्तराखंड के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू और हिमाचल में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है.