छत्तीसगढ़
स्वास्थ्य सचिव ने बेटी को लगवाया रूबेला टीका…प्रदेश में अब तक 90, सुकमा,रायगढ़ व कवर्धा जिला में 100 फीसदी हुआ टीकाकरण

रायपुर। स्वास्थ्य सचिव श्रीमती निहारिका बारीक सिंह ने भारती विद्या भवन्स स्कूल में अध्ययनरत अपनी बिटिया को मीजल्स रूबेला का इंजेक्शन लगवाया। स्वास्थ्य सचिव ने इस अवसर पर प्रदेशवासियो को 9 माह से 15 वर्ष उम्र के बच्चे को यह टीकाकरण करवाने अपील की हैं। विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब तक 90 फीसदी से अधिक बच्चो का टिकाकरण हो चुका है।
कुल 77 लाख 77 हजार का टार्गेट है। सुकमा, रायगढ़ व कवर्धा जिले में 100 फीसदी टिकाकरण हो चुका है। इस अवसर पर मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे , सी.एम.ओ. डॉ शांडिल्य, स्कूल के प्राचार्य सुश्री अमिताव घोष सहित स्कूल के शिक्षक आदि उपस्थित थे।
यह भी देखे: रामसागरपारा का व्यापारी हुआ धोखाधड़ी का शिकार…शक्कर दिलाने आरोपी ने लिए लाखों रूपए…