छत्तीसगढ़

डीआरएम को ट्वीट, बच गई महिला की जान

रायपुर। आजाद हिंद एक्सप्रेस के कोच में बैठी महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ जाने से परिजनों ने एटदीरेट डीआरएम रायपुर को ट्वीट कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआरएम ने तत्काल प्रभाव से चिकित्सक भेजकर चिकित्सकीय सुविधा संबंधित महिला को उपलब्ध करवाई। रेलवे के मुताबिक टाटा नगर से पुणे के लिए यात्रा कर रहीं बिंदु प्रसाद (44) को पीठ में अचानक असहनीय दर्द होने लगी थी। उसी कोच में सवार उनके सहयोगी गौरव पाराशर ने रात 9.58 बजे टिवटर पर डीआरएम को जानकारी देकर चिकित्सा सुविधा मांगी। कुछ देर बाद ही मंडल रेलवे के डॉक्टर प्रदीप कुमार पहुंच गए। उन्होंने महिला की जांच कर उसे दवा दी जिससे महिला को काफी राहत मिली। समय पर इलाज मिलने से महिला फिलहाल पूरी तरह से ठीक हैं। रायपुर रेल मंडल ने पूर्व में भी ट्विटर पर प्राप्त समस्याओं का समाधान किया है। चिकित्सा साफ सफाई, खानपान, बेडरोल संबंधी समस्याओं के लिए यात्री 138 पर कॉल कर सकते हैं।

 

Back to top button
close