राजनांदगांव में दलित संगठन-व्यापारी भिड़ें, घूम-घूम कर खुलवाई दुकानें

राजनांदगांव। एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दलित संगठन आज देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजनांदगांव में भी प्रदर्शन किया गया। सोमवार सुबह से प्रदर्शनकारी घूम-घूम कर दुकानें बंद करा रहे थे। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और शहर के व्यापारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और व्यापारियों ने प्रदर्शनकारियों द्वारा किये जा रहे दुकानें बंद का विरोध करने लगे। शहर के व्यापारीगण घूम-घूम कर बंद दुकानों को खुलवाने लगे।
दलित संगठनों द्वारा किए गए बंद के आव्हान को देखते हुए पहले से ही राजनांदगांव जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। शहर के बीच बाजारों और चौक-चौराहों में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले से ही अपनी तैयारी पूरी कर ली थी। सोमवार सुबह से ही दलित संगठनों के पदाधिकारीगण बंद को सफल बनाने शहर भर के दुकानों को बंद कराने सड़क उतर गए और घूम-घूम कर शहर की दुकानें बंद कराने में जुट गए। वहीं शहर के व्यापारियों ने भी बंद का विरोध करते हुए बंद दुकानों को खुलवाने में जुट गए। इस दौरान जगह-जगह दलित संगठन और व्यापारियों में भिड़ंत होती रही जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एससी एसटी एक्ट में कई बदलाव हुए थे. जिसके बाद केंद्र सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि अदालत में इस मामले पर मजबूती से पक्ष नहीं रखा गया. जिसके विरोध में आज दलित संगठनों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है. हालांकि, सरकार ने अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दी है।
यह भी देखे – SC-ST मामला: जगदलपुर में व्यापारियों ने कहा बंद नहीं करेंगे दुकान, दलित संगठन बिफरे, माहौल गरम, पुलिसबल तैनात