छत्तीसगढ़स्लाइडर

SC-ST मामला: जगदलपुर में व्यापारियों ने कहा बंद नहीं करेंगे दुकान, दलित संगठन बिफरे, माहौल गरम, पुलिसबल तैनात

जगदलपुर/रायपुर। दलित संगठनों द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुलाए गए भारत बंद के दौरान जगदलपुर में व्यापारियों और बंद कराने वालों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो गई। मामले को निपटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जगदलपुर में सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे के दुकान बंद कराने को लेकर व्यापारी और बंद समथर्क आपस में उलझ गए। सुबह शहर की दुकानें खुली थी, जिसे देखकर बंद कराने निकले संगठन बिफर गए। वे वाहनों में सवार होकर निकले थे और दुकानों को बंद करवा रहे थे। भीड़ में शामिल बहुत से लोग जबरदस्ती दुकानदारों को शटर गिराने पर मजबूर कर रहे थे।

जब बंद समर्थक मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो उनका व्यापारियों से विवाद हो गया। व्यापारियों का कहना था कि वे बंद का समर्थन नहीं कर रहे है, इसलिए दुकान बंद नहीं करेंगे, लेकिन बंद कराने वाले दुकान बंद कराने पर अड़े थे। थोड़ी देर तक मामला शांत रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद बंद समर्थक और व्यापारी भिड़ गए। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों पक्षों को समझाया। व्यापारियों को कहना था कि पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान करें। थोड़ी देर मामला शांत रहा, लेकिन फिर दलित समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुँच गए और दुकानें बंद कराने को लेकर हल्ला मचाने लगे। पुलिस के मुताबिक हालत काबू में है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यहाँ भी देखे – SC-ST मामला: देशभर के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन, गाडिय़ां फूंकी, पुलिस-संगठनों के बीच झड़प, कफ्र्यू, पुलिस ने की फायरिंग

Back to top button
close