देश -विदेशस्लाइडर

Weather Update: बिगड़ने वाला है मौसम! इन राज्यों में 19 तारीख तक संभलकर, IMD का अलर्ट जारी

मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के तापमान में तेजी से बढोतरी हो रही है. हालांकि, रात में चलने वाली हवाओं से लोगों को राहत महसूस हो रही हैं. अगले 72 घंटों में दिल्ली का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है. वहीं, पूरे उत्तर प्रदेश (UP), मध्य प्रदेश MP) और बिहार (Bihar) में भी दिन में तेज धूप निकलने की वजह से पारा आने वाले दिनों में बढ़ने का पूर्वानुमान लगाया गया है. इसी तरह कुछ पहाड़ी राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने जा रही है.

18 फरवरी को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
मौसम विभाग के मुताबिक 18 फरवरी को पहाड़ी राज्यों में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 18 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके बाद 19 से 21 फरवरी तक इन राज्यों में मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इसी दौरान हल्की बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं अंडमान और निकोबार में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नगालैंड में 16-20 फरवरी के बीच पांच दिनों तक बहुत हल्की बारिश हो सकती है.

अगले हफ्ते चढ़ेगा तापमान
तापमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों के बीच दो से चार डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान के बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों में, उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. जिससे दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है. वहीं देश के बाकी के हिस्सों में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा.

Back to top button
close