बच्चा चिल्ला-चिल्ला कर कहता रहा ये बातें…पर डॉक्टर ने एक ना सुनी और करता रहा अपनी मनमानी…

बिहार के डीएमसीएच हॉस्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही के चलते सात साल के बच्चे के दाहिने हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिया गया। जबकि फ्रैक्चर उसके बाएं हाथ में हुआ था। बीते मंगलवार को जैसे ही मामले का खुलासा हुआ विभाग में हडक़ंप मच गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चे का नाम मो. शहजाद है जो हनुमान नगर का रहने वाला है। बीते सोमवार को पेड़ से गिरने के चलते उसके बाएं हाथ में चोट लग गई थी। जब चोट बढऩे लगी तो परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने बच्चे को हड्डी विभाग में दिखाया।
डॉक्टर के कहने पर बच्चे के हाथ का एक्स-रे हुआ, जिसमें पता चला कि बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर है। ऐसे में प्लास्टर चढ़ाना जरुरी था। लेकिन मामला तब विवादित हुआ जब घर लौटने के बाद पता चला कि डॉक्टरों ने बच्चे के चोटिल बाएं हाथ की जगह दाहिने हाथ में प्लास्टर चढ़ाया था।
बच्चे के मुताबिक जब डॉक्टर उसके गलत हाथ में प्लास्टर चढ़ा रहा था तो बच्चे ने उन्हें बताने की कोशिश की थी। मगर बच्चे की बात को अनसुना करते हुए डॉक्टर ने प्लास्टर चढ़ा दिया। बच्चे के परिजनों ने डीएमसीएच पहुंचकर इस लापरवाही की शिकायत की।
यह भी देखें :
शादी से पहले मंगेतर के घर रहने गई थी किशोरी…गांव के ही युवक ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म…