क्राइमदेश -विदेश

प्रिंसिपल-छात्र से जबरन बनाती थी शारीरिक संबंध, धमकी भी…पढ़े पूरी खबर

पटियाला। पंजाब के पटियाला में सरकारी इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल अपने ही स्कूल में पढऩे वाले 12वीं के छात्र से जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी। छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद से आरोपी प्रिंसिपल फरार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला राजपुरा क्षेत्र के एक गांव का है। पीडि़त छात्र ने पुलिस को बताया कि स्कूल की प्रिंसिपल ने एक बार उसे अपने घर बुलाया। वहां पर उन्होंने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

जिसके बाद वह अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगी। वह उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर संबंध बनाती थी। पीडि़त ने बताया कि एक बार उसने संबंध बनाने से इनकार किया तो प्रिंसिपल ने स्कूल से उसका नाम काट दिया और फिर से नाम लिखने के लिए शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी। इसके बाद छात्र ने परिजनों को इसके बारे में बताया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। विभागीय जांच भी शुरु कर दी गई है। छात्र के पुलिस के पास जाने की खबर के बाद से ही प्रिंसिपल गायब है।

यहाँ भी देखे – स्टूडेंट से लाइब्रेरी में बलात्कार, वीडियो वायरल

Back to top button
close