देश -विदेशवायरल

FIFA World Cup 2022: कतर ने फाइनल में ऐसा क्या कर दिया कि भड़के दुनिया भर के फैंस!

कतर में आयोजित FIFA वर्ल्ड कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. इसके साथ ही महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी का अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने का सपना भी पूरा हुआ. अर्जेंटीना के 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनते ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन जोश और जुनून की ये शाम उस वक्त एक विवाद में तब्दील हो गई जब मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में कप्तान मेसी को एक काले रंग का चोगा (पारंपरिक रोब) पहना दिया गया.

अर्जेंटीना की ऐतिहासिक जीत के बाद जब मेसी अवॉर्ड सेरेमनी के स्टेज पर पहुंचे तो कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने उन्हें काले और सुनहरे रंग का एक जालीदार चोगा पहना दिया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. कुछ लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ इसके पक्ष में लिख रहे हैं. इस पोशाक का समर्थन कर रहे लोग इसे सम्मान का प्रतीक बता रहे हैं. जबकि आलोचक कह रहे हैं कि इस पोशाक ने मेसी की नेशनल टी-शर्ट और उस ‘मैजिक मोमेंट’ दोनों को ढक दिया.

दरअसल पूर्व फुटबॉलर गैरी लिनेकर ने बीबीसी पर कहा था, ‘अर्जेंटीना ने 1986 के बाद वर्ल्ड कप जीता है, इसलिए मैदान के हर कोने से खूबसूरत तस्वीरें आईं. यह एक मैजिक मोमेंट है. ऐसे में ये बड़े शर्म की बात है कि उन्होंने मेसी की नेशनल टी-शर्ट को एक काले रंग के रोब से ढक दिया.’ इस पर साथ बैठे अर्जेंटीना के पूर्व फुटबॉलर पैब्लो जेबालेटा ने कहा, ‘ऐसा क्यों हुआ? ये सब करने की कोई वजह नहीं थी.’ इसके बाद मेसी ने कतर का पारंपरिक रोब उतारा और अपनी नेशनल टीम की टी-शर्ट में ही जीत का जश्न मनाया. हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है.

खेल पत्रकार लॉरी वाइटवैल ने ट्विटर पर लिखा, ‘जाहिर है कि कतर वर्ल्ड कप ट्रॉफी की तस्वीरों में बने रहना चाहता था, इसलिए उन्होंने मेसी को काले रंग का बिश्ट पहना दिया. लेकिन इसने अर्जेंटीना के ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन वाले टी-शर्ट को बहुत भद्दा बना दिया. यह मोमेंट एक खिलाड़ी का था, मेजबान का नहीं,’

एक लिवरपूल FC रिपोर्टर जेम्स पियर्से ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के लिए अर्जेंटीना को बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा है और कतर ने इस लम्हे को बर्बाद करने की खूब कोशिश की. आखिर मेसी की टी-शर्ट को उस काले लिबास से क्यों ढका गया?

Back to top button
close