ऐसे कपड़े पहन ऑफिस पहुंच गई महिला… तुरंत भेज दी गई वापस घर…

ऑफिस में किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए, इस पर सालों से चर्चाएं होती रही हैं। कई बार लोगों को उनके पहनावे को लेकर निशाना बनाया गया है। अब एक महिला ने दावा किया है कि उसके कपड़ों की वजह से उसे ऑफिस से वापस घर भेज दिया गया।
महिला ने टिकटॉक ऐप पर इस बात की पूरी जानकारी दी है। @NotMarieDee नाम से अकाउंट चलाने वाली महिला ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फुल स्लीव टॉप और ब्लैक कलर की स्कर्ट पहने हुए नजर आ रही थी।
हालांकि, महिला ने वी-नेक टॉप पहन रखा था। महिला ने कहा, ”ऐसे कपड़े पहनने की वजह से वापस घर भेज दिया गया।” इसके बाद उसने सवाल भी किया कि क्या उसे छोड़ देना चाहिए? महिला के कपड़ों को लेकर माना जा रहा है कि डीप नेक टॉप होने के चलते ऑफिस में उसकी ड्रेस पर सवाल उठाए गए होंगे और उसे घर जाने के लिए कहा गया होगा।
महिला के वीडियो पर कई टिकटॉकर्स ने भी कॉमेंट किए हैं। एक शख्स ने लिखा, ”मैं भी इससे डिस्ट्रैक्ट हो रहा हूं।” एक अन्य ने कहा कि मैं होता तो तुम्हें जाने नहीं देता और देखता रहता। वहीं, तीसरे यूजर ने कहा कि वापस भेजने का फैसला सही ही लगता है, क्योंकि वहां काम करने वालों को बार-बार पीछे मुड़कर देखना पड़ता।
उधर, कई यूजर्स ने महिला का साथ भी दिया। एक यूजर ने कहा कि उसे इस ड्रेस में कोई भी कमी नजर नहीं आती है। एक ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस ड्रेस से लोगों को आखिर क्या दिक्कत है।